नक्सलियों के कब्जे से विस्फोटक समाग्री बरामद, नक्सली जवानों को नुक़सान पहुंचाने की नियत रही,02 सक्रिय नक्सली समेत 03 नक्सली गिरफ्तार।

नक्सलियों के कब्जे से विस्फोटक समाग्री बरामद, नक्सली जवानों को नुक़सान पहुंचाने की नियत रही,02 सक्रिय नक्सली समेत 03 नक्सली गिरफ्तार।
संवाददाता, बालक राम यादव
सुकमा : जिले के थाना केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत प्रतिबंधित माओवादी संगठन में सक्रिय 02 लाख ईनामी नक्सली सहित 03 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलो को नुकसान पहुंचाने की मंशा से रखे टिफिन आईईडी बम एवं अन्य विस्फोटक पदार्थ को किया गया बरामद।
गिरफ्तार नक्सलियों के विरूद्ध थाना केरलापाल में वैधानिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
सभी गिरफ्तार नक्सली थाना केरलापाल क्षेत्र के ग्राम गोगुण्डा के निवासी है।
उक्त नक्सलियों को गिरफ्तार करने में थाना केरलापाल पुलिस बल, डीआरजी एवं 159 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई रही है।
जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है।
केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत गोगुण्डा पहाड़ी में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर 01 अगस्त 2025 को थाना केरलापाल से जिला बल, डीआरजी एवं 159 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सली गस्त सर्चिंग के लिए ग्राम गोगुण्डा, पोंगाभेजी, सिमेल, खुंडूशपारा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम पोंगाभेजी, रबड़ीपारा के जंगल पहाड़ी से 01 ईनामी नक्सली सहित 03 नक्सलियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
इन 02 सक्रिय नक्सलियों समेत 03 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर पकड़ा।
(1) पोड़ियाम नंदा पिता देवा (गोगुण्डा पंचायत मिलिशिया कमाण्डर, ईनामी 02 लाख), उम्र लगभग 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोगुण्डा डुंगिनपारा थाना केरलापाल जिला सुकमा।
(2) हेमला जोगा पिता स्व0 नंदा (गोगुण्डा पंचायत मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोगुण्डा इंतापारा थाना केरलापाल जिला सुकमा।
(3) हेमला गंगा पिता स्व0 गंगा (गोगुण्डा पंचायत मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोगुण्डा इंतापारा थाना केरलापाल जिला सुकमा,
इस विस्फोटक समाग्री को नक्सलियों के कब्जे से जप्त किया गया।
सभी प्रतिबंधित माओवादी संगठन केरलापाल एरिया कमेटी अन्तर्गत गोगुण्डा पंचायत मिलिशिया संगठन में करना बताये गये। आरोपियों के कब्जे से 02 नग टिफिन बम वजनी लगभग 03-03 किग्रा., 03 नग डेटोनेटर, 02 नग जिलेटिन रॉड, कोर्डेक्स वायर लगभग 02 मीटर, इलेक्ट्रिीक वायर लाल काला रंग लगभग 18 मीटर, 02 नग बैटरी बरामद किया गया। बरामद आईईडी बम एवं विस्फोटक पदार्थ रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा सुरक्षा बलों के जान से मारने की नीयत से प्लांट करने की मंशा से रखे जाना तथा मौके पाकर सुरक्षा बल के आने-जाने वाले मार्ग में प्लांट करने के उद्देश्य से आना बताया गया। उक्त कृत्य विधि के विरूद्ध पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध थाना केरलापाल में अपराध क्रमांक 19/2025 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए 01अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल भेजा गया।