माओवादियों के डंप समाग्री सुरक्षाबलों ने जप्त किए भारी मात्रा में समाग्री रही।

माओवादियों के डंप समाग्री सुरक्षाबलों ने जप्त किए भारी मात्रा में समाग्री रही।
संवाददाता, बालक राम यादव
सुकमा: बस्तर समय, जिले के थाना कोंटा क्षेत्रांतर्गत पीलावाया के जंगल में नक्सलियों के छुपाये हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री को सुरक्षा बलों ने किया बरामद।
सुरक्षा बलों के खिलाफ बड़े हमला की तैयारी के तहत माओवादियो द्वारा छिपाये गये थे भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री।
सुकमा डीआरजी टीम, विशेष आसूचना शाखा सुकमा,218 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई।
जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर 11.07.2025 को सुकमा डीआरजी टीम एवम YP/coy 218 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु थाना कोंटा अंतर्गत ग्राम पीलावाया के जंगल क्षेत्र में रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान 11.07.2025 को सुबह लगभग 09:00 बजे ग्राम पीलावाया के जंगल में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छुपाकर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री,व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया। सभी जवान सुरक्षित है सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस हुई हैं।
नक्सलियों के बरामद सामाग्रियों का विवरण
01. कोडेक्स वायर- 25 बंडल ।
02. डेटोनेटर (इलेक्ट्रिक) 25 नग।
03. बिजली वायर – 03 बंडल ।
04. खाली टिफीन – 01 नग ।
05. नक्सल वर्दी – 01 नग
06. नक्सल साहित्य।
07. एवं अन्य दैनिक सामग्री।