
व्यापारी संघ ने सी मार्ट के खिलाफ खोला मोर्चा, घटिया एवं फर्जी बिल बनाकर खाद्य सामाग्री सप्लाई की जा रही।
संवाददाता, बालक राम यादव
सुकमा : जिले के सी मार्ट सुकमा के विरुद्ध व्यापारी संघ ने खोला मोर्चा,प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन।
पूर्ववर्ती सरकार के दौरान प्रारंभ सी मार्ट की जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने की रखी मांग,
स्व सहायता समूह के नाम पर चल रहे सी मार्ट की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल,बस्तर सांसद महेश कश्यप व जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप को भी कराया अवगत।
पूवर्ती सरकार के दौरान प्रारंभ सी मार्ट की जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
जिला मुख्यालय में पूवर्ती सरकार द्वारा प्रारंभ की गई सी मार्ट योजना आज पर्यन्त तक संचालित है, जबकि अन्य जिलों में सी मार्ट लगभग बंद होने की कगार पर पहुंच गये है, व्यापारिक संगठन ने ज्ञापन पत्र में अवगत करते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा व्यापारियों की बैठक लेकर सी मार्ट को सरकार बनते ही बंद करने की घोषणा की गई थी लेकिन जिला मुख्यालय में आज भी इसका संचालन जारी है ,सी मार्ट की योजना पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के कार्यकाल में स्व सहायता समुह को लाभ पहुंचाने व आदिवासी महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई थी लेकिन उक्त संस्था अपने उद्देश्य से भटक गई है और यहां रायपुर
में निवासरत मैनेजर सुश्री वर्षा नायडू द्वारा संचालन कर लाभ अर्जित किया जा रहा है।
उक्त सी मार्ट के द्वारा पूर्व के कलेक्टरों के माध्यम से दबाव बनाकर आश्रम, छात्रावासों में
घटिया व फर्जी बिल बनाकर खाद्य सामग्री सप्लाई की जा रही थी। उक्त संस्था के संबंध में
कई दफे लिखित शिकायत करने व लगातार समाचार पत्रों मे समाचार प्रकाशित होने के
बावजूद कोई कार्रवाई नही की गई।
सुशासन की सरकार में अवैध तरीके से संचालित सी मार्ट को तत्काल प्रभाव से बंद कर जांच करने की मांग की जा रही है।