छत्तीसगढ़

भयंकर मुठभेड़ : जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर, पूरी खबर जानिए।

भयंकर मुठभेड़ : जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर।

संवाददाता, बालक राम यादव
बिजापुर : जिले में जवानों ने 07 जुलाई 2025 समय: 1:00 बजे
₹8 लाख का इनामी माओवादी डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना मुठभेड़ में ढेर!

बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में बड़ी माओवादी मुठभेड़

PLGA बटालियन-01 की कंपनी-02 का डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना मारा गया

शव से .303 रायफल, AK-47 का मैग्जीन, 59 राउंड, भारी विस्फोटक सामग्री बरामद

सोढ़ी कन्ना – टेकलगुड़ियम, धरमारम हमलों में शामिल, हिडमा का करीबी, बटालियन का स्नाइपर

SP बीजापुर जितेन्द्र यादव ने बताया
विश्वसनीय इनपुट के आधार पर DRG बीजापुर-दंतेवाड़ा, STF, CoBRA 202/210, CRPF यंग प्लाटून की संयुक्त टीम ने 04 जुलाई से ऑपरेशन चलाया। रुक-रुक कर हुई मुठभेड़ों के बाद बड़ी सफलता मिली।
IG बस्तर रेंज, सुन्दरराज पी. का बयान: 2024–25 में अब तक 415 हार्डकोर नक्सली ढेर — यह सुरक्षा बलों की रणनीति, साहस और जनसमर्थन का परिणाम है।

भारी वर्षा और दुर्गम जंगलों के बीच भी DRG, STF, CoBRA, CRPF आदि की मुस्तैदी लगातार जारी है।”

बड़ा झटका माओवादियों को – स्नाइपर क्षमताओं में भारी क्षति!

बस्तर में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों का सघन अभियान जारी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!