छः नक्सलियों ने की आत्मसमर्पण, बिना हथियार के नक्सल संगठन को छोड़ आत्मसमर्पण किया।

छः नक्सलियों ने की आत्मसमर्पण, बिना हथियार के नक्सल संगठन को छोड़ आत्मसमर्पण किया।
संवाददाता, बालक राम यादव
सुकमा : जिले के नक्सल संगठन में सक्रिय 01 ईनामी सहित 06 नक्सलियों केे द्वारा किया गया आत्मसमर्पण।
छत्तीसगढ़ शासन की ”छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से किया गया आत्मसमर्पण।
01 नक्सली पर छ0ग0 शासन द्वारा पद के अनुरूप 02 लाख रूपये का घोषित है ईनाम, जो माड़ डिविजन में सक्रिय रहा है।
नक्सलियों को आत्मससमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में रेंज फिल्ड टीम (आरएफटी कोंटा), 217 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा, नक्सल सेल आसूचना एवं विशेष आसूचना शाखा जिला सुकमा के कार्मिकों की रही है विशेष भूमिका।
जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके षोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 06 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
कुंजाम मासा पिता स्व0 लखमा (उत्तर बस्तर माड़ डिवीजन सीसीएम कोसा दादा का गार्ड, ईनामी 02 लाख) निवासी सुरपनगुड़ा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0)
कुंजाम जोगा पिता सोमड़ा (मोरपल्ली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य) उम्र लगभग 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी मोरपल्ली जोन्नापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा
बोड़के हुर्रा पिता स्व.पेंटा मंगडू (मोरपल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 34 वर्ष जाति दोरला निवासी मोरपल्ली पटेलपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा
मड़कम हिड़मा पिता नंदा (मोरपल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 28 वर्ष जाति दोरला निवासी मोरपल्ली बर्रेपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा
वंजाम कोसा पिता हुंगा (मोरपल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी मोरपल्ली बर्रेपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा
माड़वी जोगा पिता नंदा (मोरपल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी मोरपल्ली थाना चिंतलनार जिला सुकमा (छ0ग0)
नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा मे जुड़ने के उद्देश्य से 20 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में नीर सिंह मीना, द्वितीय कमान अधिकारी 217 वाहिनी सीआरपीएफ एवं निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत, प्रभारी नक्सल सेल सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। ईनामी नक्सली कुंजाम मासा पिता स्व. लखमा को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में रेंज फिल्ड टीम (आरएफटी. कोंटा) तथा शेष नक्सलियों को आत्मसमर्पित हेतु प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल आसूचना एवं विशेष आसूचना शाखा जिला सुकमा के कार्मिकों की रही विशेष भूमिका।
उपरोक्त सभी सदस्य प्रतिबंधित नक्सल संगठन में जुड़कर विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त सर्चिंग पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गों पर स्पाईक/बम लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर मार्ग अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध बेनर, नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाने एवं अन्य घटनाओं में शामिल रहे है।
उपरोक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधायें प्रदान किये जायेगें।