
जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र से, 02 आईडी बम जवानों ने निष्क्रिय किया।
संवाददाता : बालक राम यादव
सुकमा : जिले थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत एरिया डोमिनेशन हेतु जिला बल, 206 वहिनी कोबरा की पार्टी रवाना हुये थे अभियान के दौरान तुमालपाड़ -नवीन कैंप रायगुडेम जाने वाली मार्ग में माओवादियों द्वारा लगाये गये 01 नग प्रेशर आईईडी को किया गया बरामद।
206 वाहिनी कोबरा के बलों द्वारा बरामद आईइडी को सुरक्षित तरीके से किया गया निष्किृय।
जिला सुकमा के थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत एरिया डोमिनेशन हेतु जिला बल, 217 वहिनी सीआरपीएफ की पार्टी रवाना हुये थे अभियान के दौरान सल्लातोंग व आस पास एरिया जंगल क्षेत्र में माओवादियों द्वारा लगाये गये 01 नग प्रेशर आईईडी को किया गया बरामद।
217 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल के बलों द्वारा बरामद आईइडी को सुरक्षित तरीके से किया गया निष्किृय।