सुकमा यादव समाज श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाने की तैयारी को लेकर बैठक राम मंदिर में सम्पन्न।

सुकमा यादव समाज श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाने की तैयारी को लेकर बैठक राम मंदिर में सम्पन्न।
संवाददाता, बालक राम यादव
सुकमा : यादव समाज का जिला सुकमा के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोलास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मानने की तैयारी कों लेकर श्री राम मंदिर प्रांगण सुकमा मे रखा गया था जिसमे जिला भर के 100 से अधिक गांव से यादव समाज के भाई बहन युवा साथी शामिल होंगे
श्री जन्माष्टमी मनाने को लेकर बैठक में आमतौर पर उत्सव की योजना, कार्यक्रम के आयोजन और जिम्मेदारियों के बंटवारे पर चर्चा की गई , और यादव समाज जिला सुकमा की बैठक में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया और बाइक रैली, शोभायात्रा, जिसकी तारीखें और अन्य आयोजन तय किए गए।
बैठक में महत्वपूर्ण चर्चाएँ किया गया ।
जन्माष्टमी के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयारी सामुदायिक पूजा,भजन और झांकियां।
आयोजन स्थल:
कार्यक्रम कहाँ और कब आयोजित किया जाएगा, इस पर निर्णय लिया गया।
सामुदायिक भागीदारी
बैठक में समाज के वरिष्ठजनों, महिलाओं और युवाओं को शामिल करके सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित लिए जाने की चर्चा किया गया ।
जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे यादव समाज जिला अध्यक्ष ठडगू राम यादव, नाइक बुधराम यादव, संभाग उपाध्यक्ष हरी यादव, जिला उपाध्यक्ष भैरम यादव, प्रमुख राम सिंह यादव, घासी राम यादव, जिला सचिव मिथलेश यादव सह सचिव जीतेन्द्र यादव ब्लाक अध्यक्ष विजय यादव, युवा संगठन जिला अध्यक्ष रमेश यादव, युवा संगठन पदाधिकारी शंकर यादव, शिवा यादव, रत्तू राम यादव, संजय यादव, देव यादव, दियारू यादव, देवेंद्र यादव, तरुण यादव संजय यादव, राहुल यादव, संतोष यादव, संदीप यादव, अनंत यादव, दिनेश यादव समाज के सदस्य चैतू यादव, पांडरु यादव, लैखन यादव, नानू यादव, महावीर, सुखमन यादव, सहित यादव समाज के सदस्य उपस्थित रहे ।