
अज्ञात व्यक्ति ने बालाटिकरा निवासी को धारदार हत्यार से गला रेत कर हत्या कर दी।
संवाददाता, बालक राम यादव
सुकमा : जिले में 07 अगस्त 2025 को शाम के समय थाना छिंदगढ़ अंतर्गत ग्राम बालटिकरा निवासी वामन कुरामी पिता कोशा कुरामी उम्र 55 वर्ष का अज्ञात आरोपी द्वारा धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या किए जाने की सूचना थाने में प्राप्त हुई है।
घटना की तस्दीक एवं अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना छिंदगढ़ पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का होना प्रतीत होता है।
मामले में सूक्ष्मता व गंभीरता पूर्वक विवेचना जारी है प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है.मामले की विस्तृत जानकारी त्वरित जारी किया जाएगा।
फिलहाल पुलिस गंभीरता से जांच में जूटी हुई जांच के बाद पूर्ण जानकारी मिल सकती है।