छत्तीसगढ़

द्वितीय वाहिनी, सी आर पी एफ द्वारा चिन्तागुफा गांव में नागरिक सहायता कार्यक्रम का सफल आयोजन, ग्रामीणों को रेडियो वितरण की।

द्वितीय वाहिनी, सी आर पी एफ द्वारा चिन्तागुफा गांव में नागरिक सहायता कार्यक्रम का सफल
आयोजन, ग्रामीणों को रेडियो वितरण की।

संवाददाता, बालक राम यादव
सुकमा : जिले के कमलेश कुमार, कमांडेंट द्वितीय वाहिनी, सी आर पी एफ के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन
में चिन्तागुफा गांव में नागरिक सहायता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चिन्तागुफा एवं टोकनपल्ली गॉव के ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लगभग 100 ग्रामीणों को इसका
लाभ प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों के मनोरंजन एवं जागरूक्ता के लिए रेडियो का वितरण किया गया, जिसे ग्रामीणों ने बहुत सराहा। इस वितरण ने सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों के बीच विश्वास और सहयोग को भी मजबूत किया । चिन्तागुफा एवं टोकनपल्ली गॉव के निवासियों ने इस प्रयास के लिए अपनी संतुष्टि और आभार व्यक्त किया।
द्वितीय वाहिनी,,सी आर पी एफ स्थानीय समुदायों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में
भी इस प्रकार के सकारात्मक एवं विकासोन्मुखी कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के साथ संबंधों को मजबूत करने का प्रयास करता रहेगा।
इस कार्यक्रम में कमलेश कुमार कमांडेंट, द्वितीय वाहिनी सी०आर०पी०एफ० ने बताया कि सभी ग्रामीणों का अभार व्यक्त किया और बताया कि, सी आर पी एफ स्थानीय समुदायों के कल्याण के
लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस प्रकार के सकारात्मक एवं विकासोन्मुखी कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के साथ संबंधों को मजबूत करने का प्रयास करता रहेगा।
इस कार्यक्रम में राजेन्द्र कुमार मीना (सहा0कमा०)ज्ञानेश प्रताप सिंह (सहा0कमा० )
गोविन्द यादव थाना प्रभारी चिन्तागुफा, पद्मा मासा सरपंच चिन्तागुफा एवं डी /द्वितीय समवाय के अधीनस्थ अधिकारी व सभी जवान मौजूद रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!