15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले पी टी प्रदर्शन,सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में बैठक संपन्न।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले पी टी प्रदर्शन,सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में बैठक संपन्न।
संवाददाता, बालक राम यादव
सुकमा : कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव सर के निर्देशानुसार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन में सांस्कृतिक के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी जी आर मांडवी की अध्यक्षता एवं डीएमसी उमाशंकर तिवारी, जिला खेल अधिकारी, सहायक कार्यक्रम समन्वयकों (एपीसी) की उपस्थिति में सुकमा के जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाले संस्थाओं के प्राचार्य,सांस्कृतिक प्रभारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 10 संस्थाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। 5 संस्थाओं से पी टी का प्रदर्शन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फोक, देश भक्ति गीतों से प्रस्तुति देना होगा। 12 अगस्त को चयन के लिए प्रदर्शन देना होगा इसमें सभी संस्थाएं शामिल होग। 13 अगस्त को तैयारी के संबंध मे फाइनल प्रदर्शन मिनी स्टेडियम सुकमा में देना होगा।