सुकमा जिला प्रभारी राजमन बेंजाम ने मंडल एवं सेक्टर कमेटी गठन हेतु ब्लॉक अध्यक्ष एवं प्रभारियों के साथ की संगठनात्मक बैठक।

सुकमा जिला प्रभारी राजमन बेंजाम ने मंडल एवं सेक्टर कमेटी गठन हेतु ब्लॉक अध्यक्ष एवं प्रभारियों के साथ की संगठनात्मक बैठक।
संवाददाता, बालक राम यादव
सुकमा : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा-निर्देशों के तहत संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त और सक्रिय बनाने की रणनीति को लेकर सुकमा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सुकमा जिला प्रभारी एवं पूर्व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने की।
बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक प्रभारियों सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी ब्लॉकों में मंडल एवं सेक्टर कमेटियों का शीघ्र गठन कर संगठन की पकड़ को जमीनी स्तर तक मजबूत करना रहा।
राजमन बेंजाम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज कांग्रेस को संगठनात्मक रूप से और अधिक मजबूत बनाने की जरूरत है। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की आवाज़ तभी प्रभावशाली होगी जब हमारे कार्यकर्ता हर गली, हर पंचायत तक संगठित और सक्रिय रहेंगे। मंडल एवं सेक्टर कमेटियों के गठन से यह सुनिश्चित होगा कि संगठन की पकड़ प्रत्येक वार्ड, गांव और बूथ तक हो।
उन्होंने सभी ब्लॉक अध्यक्षों और प्रभारियों को निर्देशित किया कि 07 दिनों के भीतर सभी मंडल और सेक्टर कमेटियों का गठन कर रिपोर्ट जिला कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करें। साथ ही नियुक्त किए जाने वाले पदाधिकारियों में निष्ठावान कार्यकर्ताओं, युवाओं, महिलाओं एवं आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों को प्राथमिकता दी जाए।
बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष माहेश्वरी बघेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी लखमा,दुर्गेश राय पदामी कोसा, सुनम नागेश, सुधीर पांडे, देवा मड़वी, बबिता, शेख साजरा, राजू साहू, राजू राम नाग, सुकालू, समल, मनोज, रोहित, बाबा, आदमा मरकाम भीमा, जगनाथ, सुसंतो राय एवं पूर्व जनप्रतिनिधि, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखते हुए संगठन को एकजुट होकर मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।