छत्तीसगढ़

सिविक एक्शन प्रोग्राम में ग्रामीणों को रेडियो वितरण किया गया, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

सिविक एक्शन प्रोग्राम में ग्रामीणों को रेडियो वितरण किया गया, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

संवाददाता, बालक राम यादव
सुकमा : जिले के बटालियन, सी०आर० पी०एफ० दोरनापाल क्षेत्र में सिविक 15/07/2025 को दीपक कुमार साहू, कमाण्डेन्ट-131 की उपस्थिति में जिला-सुकमा, (छ०ग०) के नगर पंचायत एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम सुभाष नगर, दोरनापाल, कामापेदागुडा, कुम्हारपदर, देवरपल्ली, खासपारा, नागलगुण्डा फायदागुडा एवं स्कूलपारा के ग्रामीण 131 बटालियन की जी कम्पनी के कैम्प दोरनापाल में पहुंचे जहां सीआरपीएफ 131 बटा० के कमांण्डेट दीपक कुमार साहू तथा द्वितीय कमान अधिकारी जमील अहमद के मार्गदर्शन में निरी/जीडी संजय कुमार सिंह ने जी/ 131 वाहिनी, सी०आर०पी०एफ० की टीम के साथ प्रोग्राम का आयोजन कर ग्रामीणों को रेडियो वितरित किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों के लिए जलपान का भी प्रबंध किया गया।

ज्ञात हो कि दोरनपाल थाना क्षेत्र का देवरपल्ली, कुम्हारपदर, कामापेदागुडा, नागलगुण्डा गांव कभी नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना माना जाता रहा है इस इलाके में चौबीसों घंटे नक्सलियों की मौजूदगी रहती थी, लेकिन जब से दोरनापाल में सीआरपीएफ का कैम्प स्थापित किया गया है उसके बाद से सीआरपीएफ के जवानों और अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की बैठक लेकर उन्हें विश्वास दिलाया गया कि सुरक्षाबलों की तैनाती आपके गांव के विकास और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए की गई है। इसके बाद ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के बीच बेहतर संबंध स्थापित हुआ है। उक्त प्रोग्राम के तहत केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दिया गया। वर्तमान में दोरनापाल थाना क्षेत्र के नगर पंचायत दोरनापाल में जी/131 वीं वाहिनी तैनात है। सिविक एक्शन प्रोग्राम सी०आर०पी०एफ० का नियमित रूप से किया जाने वाला कार्यक्रम है जिससे दुर्गम स्थान पर मौजूद ग्रामिणों को इसका लाभ वास्तविक रूप से मिलता है। क्षेत्र के सभी ग्रामीण हमारा परिवार है और गाँव हमारा घर है हम अपने परिवार रुपी सभी ग्रामीण लोगों की सहायता एवं सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगें। विकास कार्यों को करवाने, ग्रामीणों की सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं का समाधान हेतु सी०आर०पी०एफ० सदैव उनके साथ है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!