
पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया, एक बाल नक्सली को बाल सुधार गृह भेजा गया एवं 04 नक्सलियों को रिमांड में जेल भेजा गया।
संवाददाता, बालक राम यादव
सुकमा : जिले के थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय जगरगुण्डा/पामेड़ एरिया कमेटी के विधि से संघर्षरत् बालक सहित 05 नक्सलियों को किया गया गिरफ्तार।
गिरफ्तार नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री को किया गया बरामद।
सभी गिरफ्तार नक्सली 24 नवम्बर 2024 को पुलिस गस्त पार्टी को जान से मारने की नीयत से फायंरिग करने की घटना में शामिल रहे है।
सभी गिरफ्तार नक्सलियों के विरूद्ध घटना के संबंध में थाना चिंतलनार में पूर्व से संगीन मामले के प्रकरण पंजीबद्ध है।
गिरफ्तार नक्सली में से 02 नक्सली सीमावर्ती जिला बीजापुर के थाना पामेड़ क्षेत्र एवं 03 नक्सली जिला सुकमा के थाना चिंतलनार क्षेत्र के निवासी है।
सभी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में थाना चिंतलनार पुलिस बल एवं कैम्प गोमगुड़ा से 226 वाहिनी सीआरपीएफ, 203 कोबरा वाहिनी तथा कैम्प रायगुड़ेम से 223 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई रही है।
जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में मुखबिर के आसूचना पर 16 जूलाई 2025 को थाना चिंतलनार से उनि. विमल वट्टी थाना प्रभारी चिंतलनार के हमराह जिला बल का बल, एवं कैम्प गोमगुड़ा से डीसी. एच बी मोनोएनल के हमराह 203 वाहिनी कोबरा, एसी विश्वनाथ के हमराह 226 वाहिनी सीआरपीएफ, तथा कैम्प रायगुड़ेम से एसी. सिमिरन राय के हमराह 223 वाहिनी सीआरपीएफ का बल की संयुक्त पार्टी ग्राम पेद्दाबोड़केल के जंगल की ओर नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुए कि अभियान के दौरान ग्राम पेद्दाबोड़केल के जंगल पहाड़ी से 01 विधि संघर्षरत बालक के साथ 05 नक्सलियों को पकड़ा गया। पकड़े गये।
पकड़े गए पांच नक्सलियों के नाम
ताती सोना पिता स्व. बुधरा उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी गोमगुड़ा थाना पामेड़ जिला बीजापुर (छ0ग0)
(2) मड़कम हिड़मा पिता मासा उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी गोमगुड़ा थाना बीजापुर
(3) मड़कम सुक्का पिता स्व. मल्ला उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम जब्बागट्टा पटेलपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा
(4) जोगेन्दर यादव पिता सुक्को यादव उम्र लगभग 50 वर्ष ग्राम तिम्मापुरम राउतपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा
(5) विधि से संघर्षरत् होना तथा प्रतिबंधित नक्सल संगठन में मिलिषिया सदस्य के पदों पर कार्य करना बताये गया।
नक्सलियों से बरामद किया गया विस्फोटक समाग्री।
01. जिलेटिन रॉड 20 नग, 02. डेटोनेटर 08 नग, 03. नॉन डेटोनेटर 10 नग, 04. कोर्डेक्स वायर लगभग 03 मीटर बरामद किया गया। पकड़े गये सभी नक्सली दिनांक 24.11.2024 को सुरक्षा बलों को जान से मारने की नीयत से फायंरिग करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना पाया गया। घटना के संबंध में थाना चिंतलनार में पूर्व से अपराध क्रमांक 20/2024 धारा 109 भारतीय न्याय संहिता, 3, 5 वि.प.अधि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। पकड़े गये आरोपियों के विरूद्ध के उक्त प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई कर दिनांक 16.07.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 17.07.2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर 04 नक्सलियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया एवं 01 विधि संघर्षरत बालक को बाल सुधार गृह भेजा गया।