गांजा तस्करों को परिवहन करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा,दो आरोपियों को कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।

गांजा तस्करों को परिवहन करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा,दो आरोपियों को कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।
संवाददाता, बालक राम यादव
सुकमा : जिला सुकमा में पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक रोहित कुमार शाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी
तोंगपाल रजत नाग के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ गांजा के तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे,अभियान के तहत्
30 जूलाई 2025 को मुखबीर सूचना पर थाना तोंगपाल पुलिस द्वारा नारकोटिक्स जांच नाका एन. एच. 30 सड़क मार्ग ग्राम तोंगपाल के पास सुकमा से जगदलपुर की ओर जा रही ट्रिबर वाहन क्रमांक UP- 37-Z- 2636 में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर
ले जाने की मुखबीर की सूचना पर तस्दीक करते हुए सहायक उप निरीक्षक कमलेश साहू के हमराह स्टाफ नारकोटिक्स जांच
नाका एन.एच. 30 तोंगपाल एमसीपी डयूटी दौरान मलकानगिरी सुकमा से जगदलपुर की ओर जा रही ट्रिबर वाहन क्रमांक UP-37-Z- 2636 में 24 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 122.370 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते
पाये जाने से विधिवत थाना तोंगपाल में अपराध क्रमांक 16/2025 धारा – 20 (ख) (ii) (ग) नारकोटिक्स एक्ट कायम किया गया विवेचना के दौरान जप्त शुदा मादक पदार्थ गांजा का अनुमानित किमत 9,78,960/ रूपये एवं दो नग मोबाइल, नगदी रकम 3,400.00 रूपये, ट्रिबर वाहन क्रमांक UP- 37-2- 2636 का अनुमानित किमत 16,82,360 रूपये (सोलह लाख बियासी हजार तीन सौ साठ रूपये ) जप्त की गई ।
आरोपी – (1) मो0 हाशिम पिता मोहद अशफाक उम्र 32 वर्ष जाति मुसलमान साकिन हाउस नं. 817 किला कोनाकाली
मस्जिद हापुड थाना कोतवाली हापुड जिला हापुड (उ.प्र.) पिन – 245101
(2) नबील खान पिता महमूद अली खान उम्र 36 वर्ष जाति मुसलमान साकिन 1222 फूल गढ़ी, मदरसा फूलगढी के पास, हापुड थाना देहात जिला हापुड (उ. प्र. )
उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र यादव,कमलेश कुमार साहू, प्र. आर. 1025 धनीराम लहरे, 153 राजेन्द्र राठौर, 609 हरेन्द्र यादव, 311 फागू राम वट्टी, आर.
1196 शेखर चुरेन्द्र, 1139 बुधराम नाग की महत्वपूर्ण भूमिका थी ।