बड़ी सफलता खबर : जिले में कुल 01 करोड़ 18 लाख के 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

जिले में कुल 01 करोड़ 18 लाख के 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
संवाददाता, बालक राम यादव
सुकमा : बस्तर समय, जिले में सुरक्षा बलों की बढते दबाव से 01 करोड़ 18 लाख के ईनामी नक्सली सहित कुल 23 नक्सलियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण।
कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन के अपहरण में सामिल लोकेश ने भी किया आत्मसमर्पण
पीएलजीए बटालियन में सक्रिय 08 हार्डकोर नक्सली सहित अन्य क्षेत्रों में सक्रिय नक्सलियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण
आत्मसमर्पित नक्सलियों में डीव्हीसीएम 01, पीपीसीएम 06, एसीएम 04 एवं 12 पार्टी सदस्यों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण।
आत्मसमर्पित नक्सली में 09 महिला सहित 14 पुरूष नक्सलियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण ।
आत्मसमर्पित नक्सलियों में 03 नक्सली दम्पति शामिल है।
छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति” एवं “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से किया गया आत्मसमर्पण।
आत्मसमर्पित 11 नक्सली पर 08-08 लाख, 04 नक्सली पर 05-05 लाख, 01 नक्सली पर 03 लाख एवं 07 नक्सलियों पर 01-01 लाख कुल 01 करोड़ 18 लाख रूपये के घोषित है ईनाम।
नक्सलियों को आत्मससमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला बल, डीआरजी सुकमा, विआशा. सुकमा, रेंज फिल्ड टीम (आरएफटी) सुकमा, जगदलपुर, सीआरपीएफ 02, 223, 227, 204, 165 वाहिनी एवं कोबरा 208 वाहिनी के आसूचना शाखा कार्मिकों की विशेष भूमिका रही है।