छत्तीसगढ़

बड़ी सफलता खबर : अलग अलग क्षेत्रों से घेराबंदी कर 2 ईनामी समेत 6 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने दबोचा।

अलग अलग क्षेत्रों से घेराबंदी कर 2 ईनामी समेत 6 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने दबोचा।

संवाददाता, बालक राम यादव
सुकमा : जिले के थाना कोंटा/भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय कोंटा एरिया कमेटी के 02 ईनामी सहित 06 नक्सलियों को किया गया गिरफ्तार।

थाना कोंटा से गिरफ्तार 01 नक्सली पर 02 लाख एवं 01 नक्सली पर 01 लाख कुल 03 लाख रूपये का पद के अनुरूप घोषित है ईनाम।

थाना कोंटा में गिरफ्तार किये 02 नक्सली वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र में फायरिंग करने की घटना में शामिल एवं वर्ष 2024 में गंगराजपाड़ के ग्रामीण ताती बुधरा की हत्या करने की घटना में शामिल रहा है।

थाना भेज्जी अंतर्गत गिरफ्तार नक्सली गण द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की षडयंत्र पूर्वक योजना अंजाम देने हेतु कब्जे में रखे विस्फोटक सामाग्री के बरामद होने की घटना में शामिल है।

नक्सलियों को गिरफ्तार करने में थाना कोंटा/भेज्जी पुलिस बल, डीआरजी एवं 218, 219 वाहिनी सीआरपीएफ की रही है संयुक्त कार्रवाई।

जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् इसी तारतम्य में 08.07.2025 को डी.आर.जी. का बल, थाना कोंन्टा व थाना भेज्जी का बल एवं 218 बटालियन के.रि.पु.बल की ‘‘बी’’+‘‘जी’’ एवं यंग प्लाटून की संयुक्त पुलिस पार्टी दो भागों में विभक्त होकर ग्राम नीलामड़गू एवं ग्राम पीलावाया की ओर नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुई थी। कि नक्सल विरोधी अभियान के दौरान संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा ग्राम पीलावाया में नक्सली आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए नक्सली आरोपियों में 1 कुंजाम मुका पिता स्व. कुंजाम जोगा उम्र 37 वर्ष जाति मुरिया निवासी-ग्राम पीलावाया थाना कोन्टा (कोन्टा एरिया कमेटी अंतर्गत मेहता आर.पी.जनताना सरकार अध्यक्ष, ईनामी 01 लाख रूपये) 2 माड़वी मुया पिता माड़वी केसा उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी-पीलावाया थाना भेज्जी (कोन्टा एरिया कमेटी अंतर्गत मेहता आर.पी.सी. मिलिशिया कमाण्डर, ईनामी 02 लाख रूपये) के विरूद्ध थाना कोन्टा में पूर्व से अपराध क्रमांक 37/2023 धारा 147, 148, 149, 307, 71-ग भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का मामला जिसमें विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र बण्डा में चुनाव ड्यूटी में लगे सुरक्षा बलों के उपर फायरिंग करने की घटना में संलिप्त होना पाया गया। इसी प्रकार नक्सली आरोपी माड़वी माड़वी मुया पिता माड़वी केसा उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी-पीलावाया थाना भेज्जी के विरूद्ध थाना कोन्टा में अपराध क्रमांक 28/2024 धारा 191(2), 191(3), 190, 140(1), 103(1), 115(2), 351(3) भा.न्याय संहिता, 25, 27 आर्म्स एक्ट 08 (3), (5) छ0ग0 विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के मामले में ग्राम गंगराजपाड़ निवासी आम नागरिक ताती बुधरा की हत्या की घटना में संलिप्त होना पाया गया। दोनों नक्सली आरोपी गिरफ्तारी के भय से विगत कई दिनों से फरार थे जिनकी लम्बे समय से पुलिस तलाश कर रही थी।

इसी प्रकार मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली थी कि 04 संदिग्ध व्यक्ति इन्जरम से भेज्जी मुख्य मार्ग पर विगत 2 दिनों से लगातार किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए रैकी कर रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर थाना कोन्टा एवं थाना भेज्जी की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा ग्राम एटेगट्टा एवं गोरखा के बीच 04 संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम (1) माड़वी सुक्का पिता कोसा उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी-वीराभट्टी थाना भेज्जी (जनताना सरकार सदस्य) (2) सोड़ी चन्दरू पिता सोड़ी पोज्जा उम्र 28 वर्ष निवासी वीराभट्टी थाना भेज्जी (जनताना सरकार सदस्य), (3) मुचाकी लखमा पिता मुचाकी हड़मा उम्र 27 वर्ष निवासी-नीलामड़गू थाना भेज्जी (डी.ए.के.एम.एस.सदस्य), (4) सोड़ी देवा पिता सिंगा उम्र 24 वर्ष निवासी-नीलामड़गू थाना भेज्जी (जनताना सरकार सदस्य) का होना बताया गया। विगत 02 दिनों से क्षेत्र में लगातार उपस्थित रहने के सम्बंध में पूछताछ करने पर कोन्टा एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य होना तथा पुलिस पार्टी को नुकसान पहॅुचाने के उद्देष्य से कोत्ताचेरू व गोरखा के बीच जंगल में 01 नग बम व विस्फोटक साम्रगी छुपाकर रखना तथा क्षेत्र में बढ़ते पुलिस गस्त के कारण आई.ई.डी. प्लांट नहीं कर पाना बताया गया। चारों नक्सली आरोपियों की निशानदेही पर कोत्ताचेरू व गोरखा के बीच जंगल से आरोपियों की निशानदेही पर 01 टिफिन बम वजनी 03 कि0ग्रा0, 07 मीटर कोर्डेक्स वायर, 15 मीटर बिजली का वायर, 05 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया गया उक्त कृत्य विधि पाये जाने से थाना भेज्जी में अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 4 (क) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई किया गया।

उपरोक्त सभी नक्सली आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 09.07.2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में डी.आर.जी. सुकमा, जिला पुलिस बल थाना कोन्टा/भेज्जी एवं 218 बटालियन के0रि0पु0 बल की ‘‘बी+जी’’ व यंग प्लाटून तथा 219 बटालियन के आसूचना शाखा का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!