
हेड शिक्षक ने अपने ही मकान के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
संवाददाता, बालक राम यादव
सुकमा : जिले के कोंटा विकासखण्ड के वार्ड क्रमांक 7 में रहने वाले हेड मास्टर ने की आत्महत्या।
हेडमास्टर ने बाथरुम में अपने ही गमछे को फ़ाड़ कर रस्सी बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कोंटा विकासखंड के वार्ड क्रमांक 7 में रहने वाले और कारीगुंडम स्कूल में पदस्थ हेड मास्टर चैन सिंह नेताम ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
उनका शव घर बाथरूम भीतर के फंदे से लटका हुआ मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चैन सिंह नेताम बीते कुछ समय से मानसिक तनाव में थे।
शिक्षक ने किस वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या किया जिसकी जानकारी खुलासा नहीं हुई है, दरअसल जांच के बाद ही पूरी जानकारी प्रत्यक्ष सामने आ सकती है।
खबर लिखने तक किसी भी तरह की आत्महत्या का कारण पुष्टि नहीं हुई है।
शिक्षक आत्महत्या करने से परिजनों में मातम पसरी हुई है।