
बस्तर जागरण के बैनर तले नक्सलियों के ख़िलाफ़ हुआ आवाज़ बुलंद,नक्सलवाद का पुतला जलाया।
दोरनापाल जगरगुंडा मार्ग को शौर्य पथ नाम देने सरकार से की अपील।
संवाददाता : बालक राम यादव
सुकमा : जिले के दोरनापाल मे बस्तर जागरण के बैनर तले नक्सलियों के ख़िलाफ़ हुआ सभा,नक्सल पीड़ितों ने नक्सलवाद के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद की।
तेलंगाना मे नक्सलियों से वार्ता की माँग को लेकर रैली निकाली गई थी,नक्सल पीड़ितों ने उसका विरोध करते हुए कहा,आज जब नक्सलवाद समाप्त हो रहा है। गांव गांव मे विकास पहुँच रहा है. तो वार्ता के लिए नक्सली एवं तेलंगाना के समाज सेवी संगठन माँग कर रहे हैं।
जब ग्रामीणों की हत्या कर बस्तर को तबाह कर रहे थे. तब कोई आगे क्यों नही आया
महाराष्ट्र से आये जन संघर्ष समिति के संस्थापक दत्ता सिखरे ने कहा नक्सली बस्तर को सिर्फ तबाह किए आम लोगों की हत्यायें कर ग्रामीणों पर ज़ुल्म डहाए हैं ।
बस्तर जागरण के संस्थापक फारूख अली ने कहा जब तक
क्षेत्रीय नक्सली मर रहे थे. नक्सली संघठन शांत था.जब बड़े केडर के बाहरी नक्सली मरने लगे तो नक्सली लगातार पर्चे जारी कर वार्ता एवं युद्ध विराम की मांग कर रहे हैं.
फारूख ने आगे कहा नक्सलियों ने अपना असली रूप दिखाते हुए बीजापुर मे कल रात एक ग्रामीण की हत्या कर दी.अब उनका युद्ध विराम की बात कहाँ गई,फ़ारूख़ अली ने कहा सुरक्षा बलों ने लगातार नक्सलियों पर दबाव बनाया है,सरकार ग्रामीणों तक तेज़ी से विकास पहुँचा रही है।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सोढ़ी ने कहा आज नक्सलियों पर हमारी सरकार ख़त्म कर रही है,बिजली सड़क स्वास्थ सुविधा लोगों तक पहुंचाने का काम विष्णुदेव साय की सरकार ने किया है,भाजपा की केंद्र सरकार ने आतंकवादियों को भी सबक सिखाया है,नक्सलियों का खात्मा भी जल्द होगा ।
बस्तर जागरण के इस कार्यक्रम का समर्थन करने महाराष्ट्र कि नक्सल विरोधी संगठन जन संघर्ष समिति ने भी किया ।
दोरनापाल चौराहे पर नक्सलवाद एवं आतंकवाद का पुतला जलाया गया,नक्सलवाद मुर्दाबाद के नारों से दोरनापाल गूंजा ।
बस्तर जागरण ने सरकार से अपील की है के आज जब नक्सलवाद समाप्ति की ओर है जगरगुंडा दोरनापाल सड़क तेजी से बन रहा है,जवानों का बलिदान लगा है इस सड़क में इस लिए मार्ग का नाम शौर्य पथ रखने विचार करने आग्रह किया ।
इस दौरान नक्सल पीड़ित परिवारों की मौजूदगी रही है।