राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच जिला सुकमा,ऑपरेशन सिंदूर शौर्य एवं गौरव यात्रा।

राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच जिला सुकमा,ऑपरेशन सिंदूर शौर्य एवं गौरव यात्रा।
संवाददाता, बालक राम यादव
सुकमा : ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता ने संपूर्ण भारतीय समाज को गौरवान्वित किया है। हमारे वीर सैनिकों ने अदम्य साहस, अनुशासन और समर्पण का परिचय देते हुए देश की रक्षा और सम्मान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। वर्तमान केन्द्र सरकार के कुशल नेतृत्व, दूरदृष्टि व सुदृढ़ संकल्प शक्ति के कारण वैश्विक जगत में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। ऐसे ऐतिहासिक अवसर पर समाज का कर्तव्य बनता है कि वह सेना के प्रति आभार, सम्मान एवं स्वागत-वंदन की भावना को जन-जन तक पहुँचाए तथा सैनिकों के उत्साहवर्धन में अपनी भागीदारी निभाए। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच, जिला सुकमा ।
जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों को निर्देशित किया जाए कि वे “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान, स्वागत-वंदन एवं आभार प्रकट करने हेतु विशेष कार्यक्रम, संगोष्ठी, रैली, सम्मान समारोह आदि का आयोजन किया।भारतीय सेना के प्रबल पराक्रम, शौर्य एवं अदम्य साहस के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में माँ भारती के वीर सैनिकों को धन्यवाद देने तथा उनका अभिनन्दन करने हेतु राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच जिला- सुकमा द्वारा मातृशक्ति के नेतृत्व में विशाल सभा एवं रैली का आयोजन किया गया है।
इन प्रवक्ताओं की मौजूदगी रही।
1.श्रीमति मालती भदौरिया
2.सुश्री मनीषा शर्मा
3.श्रीमति, अनुपमा नाग
4.श्रीमति वैजयंती बघेल
5.श्रीमति प्रमिला सिंह