छत्तीसगढ़

बड़ी कामयाबी : जवानों ने 07 नक्सलियों को धरदबोचे, सभी नक्सलियों का अपराधिक मामला दर्ज।

जवानों ने 07 नक्सलियों को धरदबोचे, सभी नक्सलियों का अपराधिक मामला दर्ज।

संवाददाता, बालक राम यादव
सुकमा : जिले के थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत 06 एवं थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत 01 कुल 07 नक्सलियों को विस्फोटक सामाग्रियों के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

थाना जगरगुण्डा से गिरफ्तार नक्सली पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट कर विस्फोट करना एवं थाना चिंतागुफा से गिरफ्तार नक्सली आईईडी प्लांट करने की घटना में शामिल हैं।

थाना चिंतागुफा से गिरफ्तार नक्सली के विरूद्ध शासन द्वारा पद के अनुरूप् 02 लाख रूपये का इनाम घोषित है।

नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस के सूझ-बूझ एवं सुरक्षित तरीके से नक्सलियों को विस्फोटक सामाग्रियों के साथ गिरफ्तार किये है।

नक्सलियों को गिरफ्तार करने में थाना जगरगुण्डा पुलिस बल, थाना चिंतागुफा, डीआरजी एवं 165, 02 वाहिनी सीआरपीएफ की रही संयुक्त कार्रवाई।

जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है।
मुखबिर के आसूचना पर 20 मई 2025 को थाना जगरगुण्डा से तोमेश वर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुण्डा के हमराह जिला बल, डीआरजी ब्रेवो का बल एवं कैम्प बेदरे से निरीक्षक लव जॉय के हमराह 165 वाहिनी सीआरपीएफ बल की संयुक्त पार्टी नक्सली गस्त सर्चिंग ग्राम गोंदपल्ली, उरसांगल व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम गोंदपल्ली व उरसांगल के मध्य जंगली रास्ते में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी विस्फोट किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल की घेराबंदी कर 06 नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ के साथ पकड़ा गया।

दबोचे गए नक्सली ऐ रहे।

तामु नंदा पिता तामु पाण्डु उम्र 20 वर्ष निवासी गोंदपल्ली रेंगापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0)

पूनेम भीमा पिता स्व. पूनेम करका उम्र 34 वर्ष निवासी गोंदपल्ली सोड़ीपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा

पूनेम आयतु पिता स्व. लखमा उम्र 23 वर्ष निवासी गोंदपल्ली करकापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा

तामु सन्नू पिता स्व.आयतु उम्र 38 वर्ष निवासी गोंदपल्ली रेंगापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0)

मिड़ियम छोटू पिता स्व. मिड़ियम सोमा उम्र 35 वर्ष निवासी गोंदपल्ली सोड़ीपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0)

पूनेम लालू पिता पूनेम भीमा उम्र 25 वर्ष निवासी गोंदपल्ली रेंगापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0)

नक्सल संगठन में सभी गोंदपल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य के पदों पर कार्य करना बताये। पुलिस पार्टी को देखकर लूकने-छिपने के संबंध में पूछने पर मण्डीमरका आरपीसी अध्यक्ष कुंजाम भीमा एवं मिलिषिया कमाण्डर तेलाम माड़ा के कहने पर पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्ग में आईईडी प्लांट कर पुलिस पार्टी को देखकर विस्फोट करना बताये। पकड़ गये नक्सली आरोपियों के कब्जे से 01 नग टिफिन आईईडी वजनी लगभग 01 किग्रा., बिजली वायर लगभग 100 मीटर, कोर्डेक्स वायर 02 मीटर, जिलेटिन रॉड, 02 नग लोहे का रॉड, लगभग 250 ग्राम आईईडी लकड़ी की चिमटी में लाल रंग के वायर लगा हुआ बरामद किया गया। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से पकड़े गये नक्सलियों के विरूद्ध थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 06/2025 धारा 3, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 13 (1), 20, 38, 39 विधि. विरूद्ध क्रियाकलाप(निवारण)अधिनियम 1967 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए 20 मई 2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 21 मई 2025 को विशेष माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिला किया गया।

इसी दौरान 21 मई 2025 को थाना चिंतागुफा से उनि. कुलदीप राय के हमराह जिला बल का बल एवं एसी प्रजवाल एन.पी के हमराह 02 वाहिनी सीआरपीएफ की सयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेषन हेतु दुलेड़ व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान ग्राम कायर दुलेड़ के पास कच्ची रोड के पास 01 संदिग्ध व्यक्ति गढ्ढा खोद रहे थे जिसे सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर उनका नाम सोड़ी लिंगा पिता जोगा उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी कायर दुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा (छ0ग0) का होना तथा नक्सल संगठन किस्टाराम एरिया कमेटी में प्लाटून नंबर 08 डिप्टी कमाण्डर (इनामी 02 लाख) के पद कार्य करना बताये। पकड़े गये आरोपी के कब्जे से झोले में विस्फोटक सामाग्री 01 नग टिफिन बम, 01 नग बैटरी, 04 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 05 नग जिलेटिन रॉड, 1.5 मीटर कोर्डेक्स वायर, 15 नग मीटर इलेक्ट्रिक वायर एवं 01 नग लोहे का सब्बल बरामद किया गया। पकड़े गये आरोपी से गढ्ढा खोदने व विस्फोटक पदार्थ रखे जाने के संबंध में पूछताछ करने पर सुरक्षा बल के पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से खोदना एवं आईईडी प्लांट कर विस्फोटक करने के मंशा से रखना बताया गया। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से पकड़े गये आरोपी के विरूद्ध थाना चिंतागुफा में अपराध क्रमांक 06/2025 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए 21 मई 2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर आज 22 मई 2025 को माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया।

विडियो खबर देखिए 7 नक्सलियों को पकड़ लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!