अतिसंवेदनशील क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन।

अतिसंवेदनशील क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन।
संवाददाता, बालक राम यादव
सुकमा : जिले के रतिकान्त बेहेरा कमाण्डेंट द्वितीय वाहिनी के.रि.पु.बल के निर्देशन व मार्गदर्शन में घोर नक्सल प्रभावित गाँव पाता दुलेड़ व आसपास के इलाकों में युवाओं के बीच खेल को प्रोत्साहित करने के क्रम में वाॅलीबाल व क्रिकेट मैच का आयोजन कराया गया। आयोजन के दौरान विभिन्न खेलों में युवाओं का आपस में प्रतिस्पर्घा कराकर उत्कृष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया ताकि वो जिला मण्डल एवं राज्य स्तर पर खेल सकें एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सके।
इस अवसर पर अलग-अलग खिलाड़ियों का चयन किया गया। रतिकान्त बेहेरा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। हम सभी को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रूचि लेना चाहिए जिससे कि हम अपने जिले का नाम रोशन कर सके। महादेय ने खिलाड़ियों को द्वितीय वाहिनी के तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और बताया कि खेल से संबंधित सामानों का वितरण जल्द ही किया जाएगा। किसी भी प्रकार की मदद करने के लिए द्वितीय वाहिनी सदैव तत्पर है।
घोर नक्सल प्रभावित सुदुर गाँवो के बच्चो को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है जिससे कि अच्छे व प्रतिभावान खिलाड़ी बनकर आगे आए व प्रदेश का नाम रोशन करे। मुर्कराजकोण्डा कैम्प में भी इस आयोजन को कराया गया ताकि खिलाड़ियों का चयन किया जा सके और आगे जिला व राज्य स्तर पर खेलने को भेजा जा सके।
अन्त में कमाण्डेंट महोदय ने सभी युवा खिलाड़ियों को शुभकामना दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया।