सुशासन दिवस के अवसर पर स्व. अटल बिहारी वाजपेई की 100 वां जन्म दिवस मनाईं गई।

सुशासन दिवस के अवसर पर स्व. अटल बिहारी वाजपेई की 100 वां जन्म दिवस मनाईं गई।
देश के शहर से लेकर गांव गांव तक चतुर्भुज सड़कों का जाल बिछाने का कार्य किया।
संवाददाता बालक राम यादव
सुकमा : जिले के भाजपा कार्यालय अटल सदन में सुशासन दिवस के अवसर पर भारत रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेई का 100 वां जन्म दिवस के अवसर पर छाया चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप जलाकर भाजपाईयों ने वाजपेई को नमन किया गया है।
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज देव ने कहा कि, सरकार की सुशासन जन जन तक पहुंचे और सुशासन से जनता बोलने की आजादी में व्यवस्था में दुरुस्ती का अवसर मिलना चाहिए उदाहरण के तौर पर सड़क की व्यवस्था अच्छी मिले बस की सुविधा एवं सुरक्षा गुड गवर्नेंस ही सुशासन के अंतर्गत आती है। इस अवसर पर प्रतिवर्ष स्व. अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस भाजपा के द्वारा मनाईं जाती है।
जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेई को पितृ के रूप में देखते हैं, उन्होंने विपक्ष में रहते हुए देश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, पांच साल के कार्यकाल में 13 दिन 13 महिना कार्य निभाई है जहां उनके कार्य भूमिका को भूला नहीं सकते है. उन्होंने ने आगे कहा इस देश के राजनिति में एक नया आयाम दिया.अटल ने कहा था “अधेरा छटेगा सुरज निकलेगा कमल खिलेगा “पहली बार उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भाजपा में कार्य निभाएं थे। उन्होंने ने देश में शहर से लेकर गांव तक चतुर्भुज सड़कों का जाल बिछाने का कार्य किया।
उन्होंने आजादी के लंबे अंतराल के बाद आदिवासी मंत्रालय का गठन किया गया।
इस दौरान इनकी मौजूदगी रही है।
जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज देव जिला उपाध्यक्ष नूपुर वैदिक, डमरू राम, दिलिप पेद्दी, पूर्व पार्षद बाबू मानेम पूर्व सरपंच परदेशी नाग, रमाशंकर साहू, राजेन्द्र,अन्नू यादव, समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही है।
विडियो खबर देखिए