छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

सुकमा: के.रि.पु.बल के द्वारा युवा युवतियों को भ्रमण के लिए रवाना किया गया।

के.रि.पु.बल के द्वारा युवा युवतियों को भ्रमण के लिए रवाना किया गया।

संवाददाता : बालक राम यादव
सुकमा : जिले में आज रति कांत बेहेरा कमाण्डेन्ट, द्वितीय वाहिनी, के.रि.पु.बल के दिशा निर्देश पर 2 दिसम्बर 2024 को 16 वीं ट्राईवल यूथ एक्सचेन्ज प्रोग्राम के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिला के आदिवासी युवाओं व युवतियों को सी0आर0पी0एफ0 के 02 वीं वाहिनी के सौजन्य से नेहरू युवा केन्द्र जगदलपुर (छ.ग) के द्वारा दूसरे विकसित राज्य में भेजकर वहॉ के संस्कृति तथा विकास से रूबरू कराने हेतु सुनहरा मौका दिया गया है। जिसमें इनको देश के प्रगतिशील क्षेत्र के गतिविधियों व विकास को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा। 02 वीं वाहिनी, सी0आर0पी0एफ0 सुकमा द्वारा 04 दिसम्बर से 10 दिसम्बर/2024 तक युवाओं को जागरूक करने के मकसद से नेहरू युवा केन्द्र संगठन की सहायता से सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित ईलाके जैसे छिन्दगढ़, कुकानार, फुलबगडी, पोलमपल्ली, चिन्तागुफा, दोरनापाल, कुन्दनपाल, बोदागुड़ा, सामसेट्टी, कोर्रा, इर्राबोर, आसीरगुड़ा इंजराम एवं गादीरास आदि के युवाओं/युवतियों को मुंबई (महाराष्ट्रा) भ्रमण के लिए भेजा जा रहा है। ताकि वे इस शहर का विकास नजदीक से देख सकें और वापस आने पर अपने क्षेत्र के लोगों को इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को साझा कर सकें व अपने क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभा सकें। युवाओं के मार्गदर्शन हेतु सी0आर0पी0एफ0 के पुरूष एवं महिला कार्मिकों को भी इनके साथ मुंबई (महाराष्ट्र) भेजा गया है। इस कार्यक्रम के तहत 19 युवाओं और 21 युवतियों को मुंबई (महाराष्ट्र) भ्रमण के लिए भेजा जा रहा है। इस मौके पर 02 वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अनामी शरण के द्वारा हरी झण्डी दिखा कर भ्रमण के कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस मौके पर 02 वी वाहिनी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नितेश नानाजी परचके, भास्कर भट्टाचार्य, उप कमाण्डेन्ट तथा द्वितीय वाहिनी के अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे।
भ्रमण पर जाने से पूर्व द्वितीय कमान अधिकारी अनामी शरण – 02 वी वाहिनी ने युवाओं को संबोधित करते हुए यह आशा जताई कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का मुख्य उद्द्ेश्य यहॉ के युवाओं को बाहरी संस्कृति एवं विकसित कार्यो से रूबरू करवाया जा सके। जिससें यहॉ के युवा भ्रमण के दौरान अपने विचारों को दूसरों के साथ आदान-प्रदान कर सकें और वहॉ की संस्कृति व विकास की जानकारी हासिल कर सकें और जब वह वापस आयें तो एक नई सोच के साथ अपने गॉव में इसकी चर्चा करें। जिससे यहॉ के अधिक से अधिक लोग देश की मुख्य धारा से जुड़ सकें। अनामी शरण, द्वितीय कमान अधिकारी ने युवाओं से यह भी अपील किया कि इस कार्यक्रम के तहत मुंबई (महाराष्ट्र) में होने वाले विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भाषण प्रतियोगिता में सभी युवा व युवति बढ़-चढ़ कर भाग लें और अपने क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!