
पंचायत चुनाव में मुद्रण कार्य के लिए आवेदन आमंत्रित निविदा फार्म मूल्य निर्धारित की गई।
संवाददाता : बालक राम यादव
सुकमा: कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेशानुसार वर्ष 2024-25 में होने वाले नगरीय निकाय एवं पंचायत के चुनावों के लिए मतपत्रों के मुद्रण हेतु मुहरबन्द निविदाएं आमंत्रित की किया गया है। निविदा फार्म का मूल्य 100/- रूपये निर्धारित किया गया है जिसे कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। इच्छुक व्यक्ति या संस्था निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर कलेक्टर कार्यालय में 9 दिसंबर अपरान्ह 3ः00 बजे तक फ़ार्म जमा कर सकते हैं। उसी दिन अपरान्ह 4.00 बजे उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष निविदा खोला जाएगा। मुद्रण के लिए पेपर(कागज) कलेक्टर द्वारा उपलब्ध कराए जायेंगे। निविदा से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी कलेक्टर कार्यालय में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।