
प्लेसमेंट कर्मचारियों की चार मांगे जायज मुख्यमंत्री विचार कर हल करें – पूर्व विधायक मनीष कुंजाम
बस्तर राज मोर्चा के संयोजक मनीष कुंजाम ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे।
संवाददाता बालक राम यादव
सुकमा, जिले के छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें -पूर्व विधायक मनीष
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ द्वारा
अनिश्चितकालीन आंदोलन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। उनका यह आंदोलन 19 नवम्बर 2024 से प्रारम्भ है। उनकी चार सूत्रीय मांग है।
मैं उनकी धरना में गया था,उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश किया। दरअसल इन कर्मियों के कर्ताधर्ता ठेकेदार है, दरअसल में ठेकेदार के कर्मचारी है, इस कारण शासन के बहुत से ऐसे कर्मियों के लिए समय-समय पर घोषित स्कीमों का लाभ नही मिलता है, एक निश्चित दर ( कलेक्टर दर) ही हर माह इन्हें नशीब होता है। 8 हजार रूपयें मिलता है, इतने कम में इस महगांई में गुजारा मुश्किल है, बच्चों को पढ़ाना कठिन है, अन्य खर्चे तो है ही । इस दृष्टि से इनकी मांगें एक दम जायज है। विभाग के दायरे में इन कर्मियों को तो लाया जा सकता है।