छत्तीसगढ़

कृषि विज्ञान केन्द्र, सुकमा ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाया एक दिवसीय कार्यक्रम व जागरूकता अभियान

कृषि विज्ञान केन्द्र, सुकमा ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाया एक दिवसीय कार्यक्रम व जागरूकता अभियान

संवाददाता : बालक राम यादव 
सुकमा : 19 दिसंबर 2024 को स्वच्छता पखवाड़ा 16 से 31 दिसंबर 2024 अभियान के अंतर्गत कृषि विज्ञानं केंद्र सुकमा में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुरतोण्डा,मिरिवाड़ा, रामपुरम, धुरवारास, जीरमपाल, सोनाकुकानार, गोलागुड़ा, गादीरास, नीलावरम व टेट्राई के किसान भाईयों को स्कूल, शासकीय भवनों जैसे ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी व हैडपंपो के आसपास साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही साथ ग्रामीणों को अस्वच्छता से होने वाली समस्या से अवगत कराया एवं अपने आस-पास स्वच्छ रखने कहा। साथ ही सम्रग ग्रामीण विकास कार्यक्रम परियोजना के अंतर्गत आरोह फाउंडेशन छळव् से श्मकांत जोशी व शिव शंकर डनसेना ने भी भाग लिया, जिले के उप संचालक कृषि श्पी. आर. बघेल ने अपने उब्दोधन में स्वच्छता के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए किसानों को कृषि विभाग की नई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया, केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रमुख  एच. एस. तोमर ने केंद्र की भूमिका और रबी फसलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही रासायनिक खाद का कम से कम उपयोग कर जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया जिससे मृदा व पर्यावरण की स्वच्छता को बनाये रखा जा सके, केंद्र के स्वच्छता अभियान प्रभारी डॉ. योगेश कुमार सिदार (कीट विज्ञानं विशेषज्ञ ) ने बीजों और अनाज के भण्डारण एवं रख रखाव में स्वच्छता के महत्व को विस्तार से बताया तथा केंद्र के भण्डारण कक्ष की साफ सफाई करवाई गई, कार्यक्रम में केंद्र के कृषि वैज्ञानिक (पौध रोग विशेषज्ञ)  आर. पी. कश्यप ने उद्यानिकी विभाग में शुरु हो रहे साप्ताहिक प्रशिक्षण में भी स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से व्याख्यान दिया, कार्यक्रम सहायक (मत्स्य पालन ) डॉ. संजय सिंह राठौर, प्रक्षेत्र प्रबंधक,मयूरी ठाकुर के साथ साथ केंद्र के सभी कर्मचारी ज्योतिष कुमार पोटला, परमेश सिंह सोरी, लक्ष्मी,नंदा, रंजना, जानकी, नत्थूराम और संतुराम आदि भी उपस्थित थे

विडियो खबर देखिए

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!