
बांग्लादेश के अत्याचार से विश्व भर के हिंदू संगठन आक्रोश, सुकमा में भी हिंदू आक्रोश रैली निकाली।
संवाददाता बालक राम यादव
सुकमा : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और उनके पूजा स्थलों को नष्ट करने को लेकर विश्व हिन्दू संरक्षण आंदोलन मंच ने विरोध जताया है।
विशाल जनसभा के बाद हिंदू संगठन ने विशाल रैली निकाली इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की गई।
पूरे देश भर में आज विश्व हिंदू संरक्षण आंदोलन मंच ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार दुराचार के खिलाफ आवाज उठाई है. बांग्लादेश के हालातों के विरोध में आज पूरा हिंदू समाज एकजुट होकर हिंदुओं के समर्थन में खड़ा है
सुकमा में भी निकाली गई आक्रोश रैली सुकमा में विश्व हिन्दू संरक्षण आंदोलन मंच ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे इस्लामिक अत्याचारों के विरोध में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया सुकमा बस स्टैंड परिसर में हिंदू संगठन का सभा का आयोजन किया गया।
बस स्टैंड से घड़ी चौक से होते हुए रैली के माध्यम से एसडीएम कार्यालय तक पहुंच कर एसडीएम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दी।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने बांग्लादेश मुर्दाबाद जैसे नारों के साथ विरोध प्रकट किया ज्ञापन में मांग की गई कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे उत्पीड़न को तत्काल रोका जाए।
हिंदू समाज आक्रोशित हैं।
ज्ञापन में बताया गया कि संत चिन्मय कृष्ण दास को जेल में डालकर उनके साथ बर्बरता की गई बांग्लादेश सरकार, विशेषकर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में हिन्दुओं के घरों में तोड़फोड़, आगजनी और परिवारजनों पर हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं। हिन्दू महिलाओं के साथ दुराचार और पूजा स्थलों को अपवित्र करने की घटनाओं से सम्पूर्ण विश्व में हिन्दू समाज आहत आक्रोशित है।
रैली के दौरान सभी हिन्दू संगठन के लोगों ने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। और तख्तियों में नारे लिखी गई थी बुलंद आवाज के साथ जेल में बंद निर्दोष संत को तत्काल रिहा करने की नारे लगाई गई।
इस दौरान संगठन के इन पदाधिकारियों कि मौजूदगी रही।
मुन्ना राम नाग , धनीराम बारसे, मनोज देव, हुंगा राम मरकाम, नीलाधर राठी, समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।
विडियो खबर देखिए