क्राइमछत्तीसगढ़

बड़ी खबर पुलिस को मिली कामयाबी : पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने, अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने, अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

संवाददाता, बालक राम यादव
सुकमा : जिले के सुकमा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाई।

कृषि विज्ञान केन्द्र मुरतोण्डा में विगत 03.दिसंबर 2024 को मिली थी अज्ञात महिला की
लाश।
अज्ञात मृतिका का शव हो चुका डिस्पोज हुई थी।
आरोपी द्वारा योजना बनाकर नाबालिग लड़की की बलात्कार कर किया गया था हत्या।
मृतक नाबालिक लड़की आरोपी की पूर्व प्रेमिका थी।

सूचना मिली कि मुरतोण्डा कृषि विज्ञान केंद्र के खाली पड़े बाउण्ड्रीवाल के
भीतर जो जंगल झाड़ी में एक नग्न अवस्था में सड़ा गला हुआ एक लड़की का लाश है सूचना पर रवाना होकर
सरपंच पति मुकाराम आयता निवासी मुरतोण्डा की रिपोर्ट पर थाना सुकमा में मर्ग क्रमांक 38/2024 धारा 194
BNS कायम किया गया। घटना की संवेदशीलता के दृष्टिगत आरोपियों का त्वरित गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।
मनोज मंडावी पिता हांदा निवासी चिंगावरम थाना गादीरास को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृत लड़की उसकी पूर्व
प्रेमिका है वह उसे धोखा दे रही थी इस कारण सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी परमेश्वर तिलकवार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक शिवानंद तिवारी थाना प्रभारी सुकमा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर अज्ञात महिला के शव की पहचान के लिए समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में मृत महिला के पहचान प्रयास किया गया और थाना एवं सीमावर्ती जिलों के गुम इंसान की भी पतासाजी
की गई साइबर सेल सुकमा और थाना सुकमा पुलिस द्वारा विभिन्न मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया गया, जिसके
परिणाम स्वरूप मृत महिला की पहचान होने के पश्चात मुख्य संदेही

मनोज मंडावी पिता हांदा निवासी चिंगावरम थाना गादीरास को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृत लड़की उसकी पूर्व
प्रेमिका है वह उसे धोखा दे रही थी इस कारण सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी गई।

09/नवंबर 2024 के शाम लगभग 6:00 बजे कृषि विज्ञान केंद्र मुरतोण्डा में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और डंडा से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर शव को सागौन के पत्ते से ढक दिया था मर्ग जांच पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से थाना सुकमा में अपराध क्रमांक 124 / 24 धारा – 103 (1), 238, 64 BNS और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 का
अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के मेमोरण्डम की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किया गया और आरोपी को
गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा में प्रस्तुत किया गया ।
इस कार्रवाई में थाना सुकमा के स्टाफ उप निरीक्षक चंद्रपाल कंवर, जगतपाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामकुमार पटेल, सागर निषाद, प्रधान आरक्षक जयपाल सिंह, धनराज टेकाम, संजय नेताम सोड़ी एड़मा, आरक्षक विनोद गोंड छोटेलाल मधुकर, महिला आरक्षक संतोषी नेताम, गीतिका वर्मा एवं सायबर सेल से आरक्षक नेमपाल दिवाकर का सराहनीय योगदान रहा है ।

विडियो खबर देखिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!