
जवानों पर नक्सली प्रवक्ता ने गंभीर आरोप लगाया,180,000 रुपए लूट कर ले जाने की आरोप लगाया।
संवाददाता बालक राम यादव
सुकमा : जिले के जगरगुण्डा एरिया कमेटी के नक्सली सचिव भीमा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रेस नोट जारी किया है। नक्सली सचिव भीमा ने आगे कहा कि आपरेशन के नाम से दुलेड़, रायगुड़ा कैम्प के आस-पास गाँव वाले निर्दोष आदिवासी 64 लोगों को अलग-अलग स्थानों से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया। इन सभी 64 लोगों को निर्शत रिहा करें।
पुलिस के द्वारा आपरेशन करते हुए 16 दिसम्बर को मेट्टागुड़ा गांव को रातों-रात घेराव कर हमला किया। इस हमले में 25 निर्दोष को गिरफ्तार की है।
पुलिस ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया छात्र, शिक्षदुत, सेल्स मैन, गांव का मुख्या,वड्डे सिराह भी सामिल है।
नक्सली प्रवक्ता भीमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पोडियम देवा का भी 1,80,000 रुपए ले गये है, घर परिवार दुखी से रो रही है।
18 दिसम्बर को करकानगुड़ा भीमपुराम, गोमगुड़ा गांवों पर इसी तरह हमला की है, श्रीमपुराम के 4, करळानगुड़ा से 11व्यक्तियो कों पुलिस द्वारा हिरासत में भेज दिया गया है।
तिप्पापुराम गांव का 24 लोगों को सरेण्डर करवाने बहानों में सुकमा बुलाके 11 व्यक्तियों को छोड़कर 13 व्यक्तियों को जेल भेज दी गई है।
इसके अलावा माड़वी हुंगा का 8300 रुपये एवं मछली चक्कू वगेराह लूट कर ले गई है।
करकानगुड़ा, भीमपुराम जनता द्वारा बाड़ी में बहुत सारे सब्जी
लगाई गई थी, जैसे टमाटर,बैंगन
मिर्ची. गोरफल्ली,पालक भाजी, लालभाजी, धन्यपति, लौकी, करेला,बरबट्टी, कुम्हड़ा, खीरा मक्का, शक्कर कांदा, बेंडाभाजी बहुत सारे फसल को उखाड़ कर फेक दी है। पानी खींचने का मशिन को भी आग जला दी है।
विडियो खबर देखिए