छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

आज पर्यंत मेष की राशि भुगतान नहीं, अधिक्षकों को समस्याओं का मार झेलना पड़ रहा।

आज पर्यंत मेष की राशि भुगतान नहीं, अधिक्षकों को समस्याओं का मार झेलना पड़ रहा।

छात्रवासों में अतिरिक्त छात्र छात्राएं अध्ययन कर रहे।

अतिरिक्त छात्र छात्राएं की मार भी अधिक्षकों को झेलना पड़ रहा।

मेष की राशि भुगतान नहीं होने से अधिक्षक भारी समस्या का सामना कर रहे।

संवाददाता, बालक राम यादव
सुकमा : जिले में शिक्षा सत्र 2024-25 में नवप्रवेशित अतिरिक्त पोस्ट मैट्रिक
छात्रावासीय छात्र-छात्राओं को आज पर्यन्त तक भोजन सहायक राशि स्वीकृति नहीं किया जा रहा है, यह छात्रो की समस्या को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेन्टस् फेडरेश,छात्रो व आदिवासी समाज ने बार बार शासन प्रशासन, आदिवासी विकास शाखा विभाग को अवगत कराया गया। अब तक भोजन सहायक राशि अतिरिक्त छात्रों को नहीं मिलने से प्रभारी अधीक्षको व छात्रों को कापी परेशानी हो रहा है। जिले में लगभग 500 से अधिक छात्र छात्राएं अतिरिक्त मे रहकर पढ़ाई कर रहे है, सुकमा मुख्यालय में स्थित पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास सुकमा में 160, पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास सुकमा
में 57, पो0मै0 बालक छात्रावास 11वी 12 वी कुम्हाररास सुकमा में 119, पो0मै0 बालक छात्रावास कोन्टा में 105,पो0मै0 कन्या छात्रावास कोन्टा में 34, पो०मै० कन्या छात्रावास गादीरास में 33 छात्र छात्राएं और डोलेरास छात्रावास में 15 से अधिक छात्र अतिरिक्त में रहकर अध्ययन कर रहे है। अतिरिक्त भार को अधिक्षको को मैनेज कर झेलना पड़ रहा है।
सभी छात्र छात्राएं दुरदराज के अंदरूनी ग्रामीण क्षेत्र
के आदिवासी गरीब छात्र हैं, जो किसी भी हालात में किसी किराया मकान में रहकर अध्ययन नहीं कर सकते ऐसे छात्र जो पढ़ना चाहते है। छात्रावास की सुविधा नही मिलने से अपनी पढ़ाई से वंचित होगे। अभी छात्रावासो मे अतिरिक्त
में रहकर अध्ययन कर रहे छात्रो को मुश्किले बढ़ गई। यह कि जिला व ब्लाक मुख्यालयो में स्थित सभी छात्रावासों में वर्षों से स्वीकृति सीट मात्र 50 सीटर है स्टूडेन्टस फेडरेशन लगातार सीट वृध्दि करने की मांग को लेकर शासन प्रशासन को लिखित आवेदन के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है लेकिन सुध लेने को तैयार नही है, इस क्षेत्र के आदिवासी छात्रों को यह सुविधा
नही मिलने से शिक्षा से वंचित हो जायेंगें सुविधा नहीं होने के कारण आगे कि पढ़ाई नही कर पाते है। छात्रों को मेष संचालन के लिए प्रति माह 300 रू चंदा करना पड़ रहा है।

महेश कुंजाम ने कहा कि पिछले सत्र 2023-24 का पोस्ट मैट्रिक भोजन सहायक राशि लगभग 35 लाख से अधिक राशि आज पर्यन्त तक नहीं मिला है, इस संबंध में भी लगातार छात्र व अधीक्षको के द्वारा लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया लेकिन अब तक नही मिला इस कारण अधीक्षको को भी परेशानियां हो रहा है, मेष संचालन में दिक्कते हो रहा है।
यह छात्रों की समस्या को एक सप्ताह के भीतर निराकरण नहीं किया गया तो
ऑल इंडिया स्टूडेन्टस् फेडरेशन छात्रों के साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की बाध्य होना पड़ेगा पूर्व में भी यह समस्या को शासन प्रशासन को अवगत कराया इस पर आदिवासी छात्रों की समस्या को नजरअंदाज कर रहा है

विडियो खबर देखिए

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!