गांजा तस्करी करने वाले 02 व्यक्तियों को पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा, जानिए पूरी मामला।

गांजा तस्करी करने वाले 02 व्यक्तियों को पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा
संवाददाता : बालक राम यादव
सुकमा : जिले के थाना छिंदगढ़ क्षेत्र में गांजा तस्करी करने वाले 02 व्यक्तियों को पुलिस ने धरदबोचा है, पुलिस अधीक्षक महोदय सुकमा किरण गंगाराम चव्हान ( भा०पु० से०) के निर्देशन एवं अति0 पुलिसअधीक्षक अभिषेक वर्मा (रा०पु० से०) के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा परमेश्वर तिलकवार के पर्यवेक्षण में 23 नवंबर को मुखबीर के सूचना मिला कि उड़ीसा राज्य की ओर से एक काला रंग का होण्डा मोटर सायकल क्र. सी.जी. OD 30 E 0592 मे दो व्यक्ति भूरा रंग के झोला मे अवैध रूप से गाँजा लेकर कस्तूरी, बंटूपारा होते हुए
गंजेनार की ओर आने वाले हैं, वे लोग कस्तूरी बंटूपारा से कोडरीपाल होकर भी जा सकते हैं । मुखबीर सूचना पर उपनिरी.
पी.आर. पैंकरा के हमराह स्टाफ के साथ मय आर्म्स एम्युनेशन, विवेचना सामाग्री, आवश्यक दस्तावेज, सील, चपड़ा, मुहर,
लेपटॉप, प्रिंटर के शासकीय वाहन के ग्राम कस्तुरी बंटूपारा कोडरीपाल जाने का तिराहा रवाना होकर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियों रामा बेटी पिता स्व. हड़मा बेटी उम्र 40 वर्ष जाति गोंड ग्राम मटापाका थाना मलकानगिरी जिला
मलकानगिरी (उड़िसा) एवं पोज्जा ताती पिता दुला उम्र 27 वर्ष जाति गोंड निवासी ग्राम कोसाबंदर थाना सुकमा जिला
सुकमा (छ.ग.) के विरूद्ध मौके पर धारा 20 (B ) ( 11 ) ( B) NDPS Act के तहत संपूर्ण कार्रवाई करते हुए आरोपियों के
संयुक्त कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जुमला वजन 10.850 कि.ग्रा.,जिसकी किमत लगभग 1,80,500 /- रू एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त एक काले रंग का होण्डा मोटर सायकल क्र. OD 30 E 0592, जिसकी कीमत लगभग 40,000/-रू.दो नग सैमसंग कंपनी का स्कीन टच मोबाईल, जिसकी कीमत लगभग 18,000/- रू. एवं नगदी 400.00 रूपये, जुमला अनुमानित कीमत लगभग 1,66,900/- रू. को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 20 (B)(ii) (B) NDPS Act का अपराध घटित करना पाये जाने से विधि अनुसार गिरफ्तारी के आधार एवं कारणो से आरोपियों को अवगत कराया गया तथा आरोपीयों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत अपराध सदर का पाये जाने से 23 नवंबर के 21:15 बजे गवाहों के समक्ष मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के विधिवत् गिरफ्तार किया
गया एवं गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनो को दिया गया है। मौके पर संपूर्ण कार्रवाई कर बिना नंबरी अपराध पंजीबद्ध
कर थाना छिन्दगढ़ में अप. क. 65 / 2024 धारा 20 (B) (11) (B) NDPS Act का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया
गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक रंजीत प्रताप सिंह, उपनिरी. पी. आर. पैंकरा, प्र0आर0 327 चंदन नेगी,प्र0आर0 360 आसमन मांझी, प्र0आर0 444 शेख शरीफ सिद्धीकी, प्र. आर. 745 सहदेव नेताम, आर. क्र. 501 षरिश नाग, आर.क्र.564 निरंजन नाग, डी. एस. एफ. आर. क्र. 2255 महादेव नेगी का विशेष योगदान रहा।